उज्जैन में श्री अरबिंन्दो औषधि वाटिका का उद्घाटन

प्रदेश के अग्र्णी समूह श्री अरबिंदो विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा मानव सेवा एवं पर्यावरण बचाव हेतु उज्जैन के भैरवगड में ‘‘श्री अरबिंदो औषधि वाटिका’’ का उद्घाटन सोमवार 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे पर्यावरण विभाग/प्र्दूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमेन डॉ. पी.सी. दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ |

श्री अरबिंदो विश्वविद्यालय की ओर से डीन - स्टुडेंट वेलफेयर डॉ. जयश्री तापडिया ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन करने एवं वृक्षारोपण करने सेम्स समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भण्डारी, वन विभाग की सीसीएफ - श्री बघेल, डी.एफ.ओ. श्रीमति किरण बिसेन, पर्यावरणविद् डॉ. गर्ग, डॉ. मिश्रा, प्रदीप चांदना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

सेम्स समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भण्डारी जी ने बताया कि इस वृक्षारोपण का उद्धेश्य भावी चिकित्सक छात्रों को पर्यावरण के बचाव, हरियाली एवं औषधीय पौधों को महत्व देने का संदेश और हमारी प्राकृतिक चिकित्सकीय संपदाओं एवं प्राचीनतम उपचार मंे उपयोगी औषधियों के महत्व समझाना भी है। जिससे कि मानव सेवा में वे प्राकृतिक एवं प्राचीनतम उपचार पद्धतियों को भी ध्यान में रखकर ही आगे बडें एवं पर्यावरण के बचाव हेतु जीवनभर यथासंभव प्रयास करें।

कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र उपस्थित थे। सभी औषधीय पौधों का उपयोग किया गया।